बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया से सामने आया है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. इन पांचों लोगों को डायन होने के आरोप में पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर जिंदा जला दिया गया. पुलिस के अनुसार, ये घटना रात्रि लगभग 1 बजे के आसपास हुई. पुलिस को सूचना मिलने के बाद अनुसंधान शुरू किया गया.