पटना एम्स में शिवहर के विधायक चेतन आनंद पर डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक चेतन आनंद अपने एक रिश्तेदार के इलाज को लेकर एम्स पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्राथमिकता देने की बात कही और डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की की. विधायक, उनकी पत्नी और हथियारबंद गार्ड जबरन अस्पताल परिसर में घुस गए और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की.