बिहार के कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान भारी बवाल हुआ. जब मुहर्रम का जुलूस मंदिर के सामने से गुजर रहा था. जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों पर भी पत्थर बरसाए गए. हालात बिगड़ने पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई.