पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल पांच शूटर्स को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. तौसीफ और नीशू सहित पांच लोगों को कोलकाता से पकड़ा गया है. एसटीएफ आज ट्रांजिट रिमांड लेकर इन्हें पटना लाएगी. लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है.