108 घंटे पहले राजस्थान के प्रमुख मीडिया संस्थान को गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू दिया, INTERVIEW में अमित शाह ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर अपना सोच और अप्रोच बताई।तभी से बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की NDA में वापसी को लेकर तरह-तरह की थ्योरी पेश की जा रही है।क्या वाकई नीतीश कुमार को अमित शाह से हरी झंडी मिल गई है।क्या 22 जनवरी के बाद एंटी मोदी टीम को सबसे बड़ा झटका देने वाले हैं नीतीश कुमार, इसी से जुडी इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है।