पटना के चर्चित बीजेपी नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गीजर इंस्टाल में पांच दिन की देरी से परेशान होकर एक हैरान कर देने वाला कदम उठाया. बताया जा रहा है कि मनीष ने ये गीजर 13 दिसंबर को खरीदा था, लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद सर्विस सेंटर से कोई इसे इंस्टाल करने नहीं आया.
आखिरकार 18 दिसंबर को जब सर्विस सेंटर से मैकेनिक गीजर इंस्टाल करने पहुंचा, तो मनीष कश्यप ने पहले उसे दो माला पहनाई और कहा कि कितने दिन बाद आप आए हैं. इस पर मैकेनिक ने जवाब दिया कि यह गलती दोनों तरफ से हुई है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मनीष ने पहले गीजर को पटका, फिर तवे से तोड़ा और चाकू से उसकी तारें काटीं.
मनीष कश्यप ने घर पर तोड़ा नया गीजर
खुद को सन ऑफ (Son of Bihar) बिहार कहने वाले मनीष कश्यप ने अपने किचन से रोटी बनाने वाला तवा लाकर मैकेनिक के सामने ही गीजर को तोड़ डाला. गुस्से में उन्होंने कहा कि मैं आपका पैर पकड़ता हूं, मुझसे गलती हो गई. अब मैं कंपनी और सर्विस सेंटर के खिलाफ केस करूंगा.
कंपनी और सर्विस सेंटर पर केस करने की दी धमकी
यह घटना मनीष कश्यप के गुस्से और उनके अनोखे विरोध का प्रतीक बन गई है. उन्होंने सर्विस सेंटर और कंपनी पर समय पर काम न करने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की.