scorecardresearch
 

पटना एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल में पाइप से मिली महिला की लाश... मर्डर या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

बिहार की राजधानी पटना से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में एक अज्ञात महिला का शव पाइप के अंदर मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement
X
एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टनल में मिली लाश. (Screengrab)
एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टनल में मिली लाश. (Screengrab)

बिहार की राजधानी पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में एक महिला का शव पाइप के अंदर मिला है, जिससे आसपास सनसनी फैल गई. महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. शव मिलने के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब सामने आई, जब देर शाम करीब 7 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट थाने को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के शव को पाइप को काटने के बाद बरामद किया गया, जिससे यह स्थिति और भी रहस्यमयी हो गई.

यह भी पढ़ें: लापता हुआ 6 साल की मासूम, 3 घंटे बाद ऐसे हाल में मिली लाश, रेप और हत्या मामले में पड़ोसी गिरफ्तार

एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच पटना सचिवालय की एएसपी अनु ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस सभी संबंधित एजेंसियों से संपर्क करके महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

Advertisement

इस मामले को लेकर सवाल है कि महिला एयरपोर्ट के निर्माणाधीन क्षेत्र में कैसे पहुंची और उसकी मौत किस परिस्थिति में हुई. पुलिस मर्डर, आत्महत्या या कोई अन्य साजिश के पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इस घटना ने पटना एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, और यह जांच का विषय बना हुआ है कि कैसे और क्यों महिला उस निर्माणाधीन क्षेत्र में पहुंची.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: शुभम लाल
Live TV

Advertisement
Advertisement