
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल की उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी की ओर से जारी इस सूची में तेज प्रताप यादव ने खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप 15 अक्टूबर को महुआ विधानसभा से नामांकन करेंगे.
इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, क्योंकि महुआ वही सीट है, जहां से तेज प्रताप पहले भी विधायक रह चुके हैं.जनशक्ति जनता दल की ओर से जारी उम्मीदवार सूची में कई नए और युवा चेहरों को मौका दिया गया है. पार्टी ने दावा किया है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.
साल 2015 में महुआ सीट से विधायक बने थे तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य युवाओं को राजनीति में नई दिशा देना है और बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाना है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनशक्ति जनता दल आम लोगों की आवाज बनेगी और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी जैसे मुद्दों पर काम करेगी.

बिहार विधानसाभ चुनाव 2025
वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप यादव का यह कदम न केवल आरजेडी के लिए चुनौती है, बल्कि बिहार के चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है. बता दें, महुआ वही सीट है, जहां से तेज प्रताप यादव ने 2015 में पहली बार विधायक बनकर राजनीति में कदम रखा था. जनशक्ति जनता दल की इस नई लिस्ट के जारी होने के साथ ही बिहार की राजनीति में एक नया समीकरण उभरता नजर आ रहा है. आरजेडी से अलग रास्ता चुनने वाले तेज प्रताप का यह फैसला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि अब मुकाबला न सिर्फ महुआ में, बल्कि यादव वोट बैंक के भीतर भी दिलचस्प होने जा रहा है.