scorecardresearch
 

Bihar Crime: सुपौल में राजमिस्त्री की दिनदहाड़े हत्या, लूट का विरोध करने पर मारी गोली, लोगों का फूटा गुस्सा

सुपौल जिले के लोकहा थाना क्षेत्र में लूटपाट का विरोध करने पर तीन अज्ञात अपराधियों ने राजमिस्त्री मो. जहांगीर को गोली मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया और पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
हत्या की घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम की
हत्या की घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम की

सुपौल जिले के लोकहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार रात एक राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गंगापट्टी वार्ड-14 निवासी मो. जहांगीर के रूप में हुई है. वह परसरमा गांव में निर्माण कार्य कर घर लौट रहे थे, तभी बरुआरी गैस गोदाम के पास बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोका और लूटपाट करने लगे.

जहांगीर ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लोकहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या

पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सुपौल एसपी शैशव यादव खुद मौके पर पहुंचे और थाना अध्यक्ष आलमगीर अंसारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. 

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क की जाम 

हालांकि, एसपी के जाने के बाद फिर से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement