scorecardresearch
 

Bihar: सुपौल में आवारा कुत्ते का आतंक, कुंभ स्नान से लौट रहे यात्रियों समेत 19 लोगों को काटा, इलाके में दहशत

सुपौल के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एनएच-27 पर देर रात एक आवारा कुत्ते ने दहशत मचाई और करीब 19 लोगों को काटकर घायल कर दिया. इनमें स्थानीय लोग और कुंभ स्नान से लौट रहे यात्री भी शामिल हैं. घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के सुपौल जिले के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एनएच-27 पर मंगलवार देर रात एक आवारा कुत्ते ने घंटों आतंक मचाया और करीब 19 लोगों को काटकर घायल कर दिया. घायलों में स्थानीय लोग और कुंभ स्नान से लौट रहे यात्री भी शामिल हैं. 

घटना सिमराही बाजार के जेपी चौक, करजाइन रोड और हॉस्पिटल रोड पर हुई, जहां अचानक एक कुत्ता लोगों पर हमला करने लगा. लोग बचने के लिए भागते रहे, लेकिन कुत्ते ने पीछा कर कई लोगों को काट लिया. देर रात तक इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा.

आवारा कुत्तों ने 9 लोगों को काटकर घायल किया

घायलों में सिक्किम निवासी विश्यमाया कार्की, सिमराही निवासी भोली कुमार, मंटु सादा, इमामगंज निवासी विकास कुमार और आफिया तब्बसूम समेत अन्य लोग शामिल हैं. सभी को राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन और अन्य प्राथमिक उपचार दिया.

लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की

रेफरल अस्पताल के डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक 19 घायलों को अस्पताल लाया गया. कुछ लोगों को गहरे जख्म आए हैं, लेकिन सभी की स्थिति स्थिर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर कुत्तों को जल्द काबू में नहीं किया गया, तो और भी लोग शिकार बन सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement