scorecardresearch
 

Youtuber ज्योति पर नया खुलासा, एक साल में चार बार पहुंची थी भागलपुर, बढ़ाई गई अजगैबीनाथ मंदिर की सुरक्षा

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति का कनेक्शन बिहार के भागलपुर जिले से जुड़ा है. जांच में सामने आया कि वह 2023 में चार बार अजगैबीनाथ मंदिर आई थी. अब पुलिस मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सख्त निगरानी कर रही है. सोशल नेटवर्क और स्थानीय संपर्कों की भी गहन जांच की जा रही है.

Advertisement
X
Jyoti Malhotra (Photo: Social Media)
Jyoti Malhotra (Photo: Social Media)

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक यूट्यूबर ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में NIA ने बीते सोमवार को हिरासत में लिया. जांच एजेंसियां उसके आतंकी लिंक और संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल कर रही हैं.

ज्योति मल्होत्रा नाम की इस यूट्यूबर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 1.5 लाख फॉलोवर्स थे. फिलहाल उसका सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिया गया है. जांच में यह बात सामने आई है कि ज्योति का कनेक्शन बिहार के भागलपुर जिले से भी जुड़ा हुआ है.

भागलपुर के प्रसिद्ध अजगैबीनाथ मंदिर आई थी ज्योति

पुलिस को जानकारी मिली है कि वह साल 2023 में चार बार भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ मंदिर आई थी. सावन के महीने में यहां दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं. पुलिस का अनुमान है कि वह मंदिर और उसके आसपास की गतिविधियों की रेकी करने आई थी.

इस जानकारी के बाद भागलपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि ज्योति किन-किन जगहों पर गई थी और किन लोगों से मिली थी.

Advertisement

भागलपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

पुलिस अब उसके सोशल नेटवर्क, स्थानीय संपर्क और आर्थिक लेनदेन की भी जांच कर रही है. इस मामले को लेकर कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें, एनआईए, आईबी और हरियाणा पुलिस की संयुक्त पूछताछ टीम ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है. इस पूछताछ में ज्योति के द्वारा कई बातें छिपाने की बात सामने आई है. इसके साथ ही ज्योति, जांच को गुमराह करने की भी कोशिश कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement