scorecardresearch
 

Bihar: सात माह की गर्भवती नाबालिग की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

गोपालगंज के बलुआ टोला गांव में 16 वर्षीय सात माह की गर्भवती नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसका शव गन्ने के खेत में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है. हत्या की वजह गर्भवती होना मानी जा रही है. घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत फैल गई है.

Advertisement
X
जांच करती टीम.
जांच करती टीम.

बिहार के गोपालगंज जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव में 16 साल की एक नाबालिग लड़की की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतका का शव गांव के ही पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान गांव के सुभाष साह की बेटी सनम कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया, रविवार की रात खाना खाने के बाद सनम अचानक घर से गायब हो गई थी. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. देर रात उसका शव गांव के ही पास एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला. शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें: गला घोंटा, तेजाब से जलाया और बालू में दफना दिया... गोपालगंज में ऑनर किलिंग, आरोपी माता-पिता गिरफ्तार

गोपालगंज

पुलिस ने मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है. जांच के दौरान मृतका के गले पर गहरे निशान पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि मृतका सात माह की गर्भवती थी. इस तथ्य ने पुलिस और परिजनों को और भी चौंका दिया है. पुलिस हत्या की वजह नाबालिग के गर्भवती होने से जोड़कर भी जांच कर रही है.

Advertisement

गोपालगंज

मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया, जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव में देर रात एक नाबालिग का शव बरामद किया गया है. वह सात महीने की गर्भवती थी और गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम की मदद ली जा रही है और जांच हर कोण से की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement