बिहार के सासाराम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मोनू राज शिवहरे ने बिहार के रोहतास जिले की एक लड़की से शादी करने के लिए एक दलाल को ढाई लाख रुपये दिए. दलाल के जरिए उसकी शादी सासाराम के धर्मशाला मोड़ स्थित एक धर्मशाला में कराई गई.
शादी की रस्में एक फर्जी पंडित ने पूरी कराई. दूल्हा मोनू राज की शादी काजल कुमारी नाम की लड़की से हुई. शादी के कुछ देर बाद दुल्हन टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर फरार हो गई. उसके साथ उसके नकली चाचा, मामा और बहन भी भाग निकले. साथ में ढाई लाख रुपये कैश, गहने और शादी में मिले उपहार भी लेकर चले गए.
टॉयलेट का बहाना बनाकर फरार हुई दुल्हन
फर्जी शादी कराने में सासाराम के तकिया मोहल्ले की पिंकी देवी की अहम भूमिका रही. उसने ही धर्मशाला में शादी की व्यवस्था करवाई थी और नकद पैसे लिए थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने राजो देवी नाम की एक महिला को हिरासत में लिया है, जो खुद को दुल्हन की चाची बता रही थी.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
दूल्हे और उसके परिवार ने बताया कि उनके क्षेत्र में लड़कियों की कमी है, इसलिए दलाल से संपर्क कर शादी करवाई गई. पूरे पैसे के लेनदेन का वीडियो भी बनाया गया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. फिलहाल सासाराम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. शाम तक एसडीपीओ दिलीप कुमार इस मामले पर प्रेस वार्ता करेंगे.