scorecardresearch
 

वारंटी को गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल

बिहार में रोहतास के सासाराम में वारंटी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव की है, जहां पत्थरबाजी और मारपीट में एक महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 20 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती. (Photo: Aajtak)
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती. (Photo: Aajtak)

बिहार के रोहतास जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक वारंटी और पॉक्सो एक्ट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव की है.

जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना पुलिस टीम शाहिद कुरैशी (वारंटी) और खलील कुरैशी (पॉक्सो एक्ट का आरोपी) को गिरफ्तार करने मुरादाबाद गांव पहुंची थी. पुलिस टीम जब दोनों आरोपियों को पकड़कर ले जाने लगी, तभी परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया.

ग्रामीणों ने पत्थरबाजी, मारपीट और धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई. इस दौरान हमलावर दोनों आरोपियों को पुलिस से छुड़ाकर फरार हो गए. इस दौरान हमले में हवलदार राजेंद्र सिंह को चोटें आईं, वहीं दरोगा शत्रुघ्न सिन्हा, जवान सुनील कुमार और महिला सिपाही सुनीता कुमारी भी घायल हो गईं. सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार: 3 दिन में तीसरी बार पुलिस पर हमला... अररिया, मुंगेर के बाद भागलपुर में बरसाए पत्थर, ASI समेत 3 सिपाही घायल

Advertisement

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी पुलिसकर्मी हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहने हुए थे, जिसकी वजह से कोई भी गहरी चोट नहीं आई. उन्होंने कहा कि इस हमले के संबंध में 20 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

घायल हवलदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि हम एक वारंटी और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गए थे, तभी अचानक ग्रामीणों ने हम पर हमला कर दिया. चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, हम पर पत्थर भी फेंके गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement