रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार गांव में शक ने एक रिश्ते को खून से रंग दिया. पत्नी के जीजा से अवैध संबंध के शक में पति ने अपने साढू पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है.
घटना रविवार को हुई, जब आशीष के बच्चे का अन्नप्राशन कार्यक्रम चल रहा था. इसी कार्यक्रम में उसका साढू रितेश रंजन उर्फ सोनू कुमार भी शामिल हुआ था. इसी दौरान आशीष ने रितेश को किसी आपत्तिजनक स्थिति में देखा और गुस्से में आकर पहले उसे गोली मारी और फिर चाकू से कई वार कर दिए.
साढू पर चाकू और गोली मारकर किया जानलेवा हमला
गोली रितेश के सीने में लगी और चाकू के वार से उसका शरीर बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
आरोपी आशीष को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और चाकू बरामद कर लिया है. एएसपी डेहरी कोटा किरण कुमार ने बताया कि आशीष को अपनी पत्नी और साढू के बीच अवैध संबंध का शक था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बताया जा रहा है कि आशीष की पत्नी कुछ महीनों से अपने भाई के घर रह रही थी, जिससे पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.