गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि रविवार को गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में एक संदिग्ध पहुंचा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए संदिग्ध की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है. रोशन पटना के ही पुनपुन का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में अबतक लगभग एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की है.
पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक गोपाल खेमका की हत्या में शूटर के अलावा दो अन्य लाइनर भी शामिल थे. गोपाल खेमका हत्या वाली रात जब बांकीपुर क्लब से निकले थे तो पहले लाइनर ने शूटर को जानकारी दी. वहीं दूसरा लाइनर बिस्कोमान टावर के आसपास गांधी मैदान इलाके में ही मौजूद था. शूटर पहले से ही गोपाल खेबका के घर के पास खड़ा होकर इंतजार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका हत्याकांड... बेऊर जेल में छापेमारी के बाद बड़ा एक्शन, तीन कक्षपाल सस्पेंड, अफसरों पर भी गिरी गाज
पुलिस ने गांधी मैदान बांकीपुर क्लब से लेकर बुद्ध कॉलोनी और इनकम टैक्स गोलंबर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की है. पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कह रही है, लगातार शूटर और तमाम लाइनर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. माना जा रहा है कि रोशन से पूछताछ में हत्याकांड को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
आपको बता दें कि बिजनेसमैन गोपाल खेमका की बीते शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड का एक सीसीटीवी भी सामने आया था. जिसमें एक शूटर उनके अपार्टमेंट के गेट के बाहर हेलमेट लगाकर खड़ा था. वहीं, जैसे ही खेमका कार से उतरे वैसे ही शूटर ने उन पर गोलियां चला दी. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद शूटर मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. हत्याकांड को पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया गया. खेमका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर एक घंटे की देरी से पहुंची थी.
हालांकि, परिजनों के आरोपों से डीएसपी ने इनकार किया है. डीएसपी का कहना है कि मामले की जांच जारी है. शनिवार को हत्याकांड को लेकर जेल में छापेमारी की गई थी. जल्द ही हत्याकांड से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पटना में कारोबारी खेमका की हत्या, बेउर जेल कनेक्शन... सियासत तेज
हत्याकांड का CM ने लिया है संज्ञान
खेमका हत्याकांड का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने हत्या के बाद पुलिस महानिदेशक एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए.
डिप्टी CM ने कही ये बात
व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "मुख्यमंत्री ने एसआईटी गठित कर स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपराधी जहां भी छिपे हों, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. बिहार पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और इस घटना की तह तक भी जाएगी..."
कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है, यह चिंता का विषय: चिराग पासवान
व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहते हैं, "जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़े हैं और कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है, यह चिंता का विषय है. अगर पटना के पॉश इलाके में ऐसी घटना हुई है, तो हम कल्पना ही कर सकते हैं कि गांवों में क्या हो रहा होगा. सुशासन के लिए जानी जाने वाली सरकार के राज में ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक है, तब विपक्ष को बोलने का मौका मिलेगा. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है."
तेजस्वी यादव ने हत्याकांड पर दिया ये बयान
खेमका हत्याकांड पर तेजस्वी यादव का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई. बिहार में रोजाना आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. मैं डरने वाला नहीं हूं. अखबार वाले विपक्ष का खबर नहीं चलाते हैं. जो लड़ता है वही जीतता है. केवल लालू का परिवारवाद नजर आता है. हम लोग चुनकर आते हैं, चुनाव जीत कर आते हैं. नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. लालू अगर तय कर लेंगे तो कोई माई का लाल हमारी सरकार आने से रोक नहीं सकता है.
बीजेपी वाले वोट का अधिकार छीनना चाहते हैं. जब तक चुनाव है, 2-4 महीना, तब तक अपना समर्थन मुझे दीजिए, मैं आपका कर्ज सूद समेत लौटाऊंगा. 20 साल पुराना खटारा सरकार को भगा दीजिए. माई बहन को 2500 रुपया देना है.