scorecardresearch
 

पटना एयरपोर्ट पर रद्द हुईं फ्लाइट्स... भारत-पाक तनाव के बीच हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम जनजीवन पर दिखने लगा है. देश के कई हिस्सों में हाई अलर्ट के बीच अब हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. इसी कड़ी में पटना एयरपोर्ट से संचालित होने वाली कई उड़ानों को 10 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बना दिया गया है.

Advertisement
X
पटना एयरपोर्ट पर की जा रही चेकिंग. (Screengrab)
पटना एयरपोर्ट पर की जा रही चेकिंग. (Screengrab)

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब देश के हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है. विशेषकर सीमावर्ती इलाकों और महत्वपूर्ण शहरों के एयरपोर्ट्स पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. बिहार की राजधानी पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी अब इस सुरक्षा घेरे में आ चुका है, जहां शुक्रवार को कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं और सुरक्षा व्यवस्था को तीन स्तरीय कर दिया गया.

पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कुल छह उड़ानों को शनिवार तक रद्द किया गया है. इनमें चार उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस की हैं, जबकि दो एयर इंडिया एक्सप्रेस की शामिल हैं.

रद्द की गईं फ्लाइट्स

  • इंडिगो 6E 6485: भुवनेश्वर-पटना और पटना-भुवनेश्वर
  • इंडिगो 6E 6394: चंडीगढ़-पटना और पटना-चंडीगढ़
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस IX1591: हिंडन-पटना और पटना-हिंडन.

इन सभी उड़ानों को 10 मई तक के लिए रद्द किया गया है. एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है. एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर तीन स्तरीय व्यवस्था लागू कर दी गई है. पहले लेयर में प्रवेश द्वार पर गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है. दूसरे लेयर में टर्मिनल के अंदर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति और सामान की सघन जांच हो रही है. तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण स्तर पर रनवे और तकनीकी क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी गई है, जहां CISF और स्थानीय पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 18 एयरपोर्ट बंद... 430 फ्लाइट कैंसिल, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत की चौतरफा तैयारी!

पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि कर लें, साथ ही, समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने और जांच प्रक्रिया में सहयोग देने का आग्रह किया गया है. भारत-पाक तनाव का यह असर केवल सीमाओं तक सीमित नहीं है. अब इसका सीधा असर देश के भीतर की हवाई, रेल और सड़क यात्रा पर भी पड़ने लगा है. बढ़ती संवेदनशीलता और खुफिया इनपुट्स को देखते हुए एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: शुभम लाल
Live TV

Advertisement
Advertisement