वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर केंद्रीय बजट पेश किया. ये साड़ी उन्हें पद्मश्री से सम्मानित बिहार की दुलारी देवी ने भेजा था. जिसके बाद दुलारी देवी की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और वो भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. दुलारी देवी ने बताया कि साड़ी तैयार करने में एक महीने से ज्यादा का समय लगा था.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दिन मधुबनी कला से सजी एक विशेष साड़ी पहनकर इस पारंपरिक कला के प्रति अपना प्रेम दर्शाया है.
सपने के सच होने जैसा है
दुलारी देवी ने पीटीआई से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'दो महीने पहले, मैं एक कार्यक्रम के दौरान सीतारमण जी को यह साड़ी उपहार में दी थी और उनसे इसे पहनने का अनुरोध किया था. आज बजट के दिन पर उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.'
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव और नई दिल्ली सीट को लेकर अरविंद केजरीवाल के नहले पर वित्त मंत्री का दहला
उन्होंने कहा कि सीतारमण जी द्वारा इस साड़ी को पहनना न केवल मधुबनी कला को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाने जैसा है, बल्कि इससे देशभर में इस पारंपरिक कला को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद भी है. बता दें कि मधुबनी जिले के रांती गांव की निवासी देवी को कला में उनके योगदान के लिए 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव और नई दिल्ली सीट को लेकर अरविंद केजरीवाल के नहले पर वित्त मंत्री का दहला
सामुदायिक परंपरा को आगे बढ़ाया
दुलारी देवी मधुबनी पेंटिंग की 'कछनी' (लाइन स्केचिंग) और 'भरनी' (रंगीन) दोनों शैलियों की पेंटिग बनाती हैं. विशेषज्ञों द्वारा उनके काम को सामुदायिक परंपराओं को आधुनिक विषयों के साथ जोड़ने के रूप में देखा जाता है. देवी के काम को कुछ विश्वविद्यालयों में मैथिली भाषा में पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया है.
यह भी पढ़ें: बजट में बंपर ऐलान... हिंदी में जानें वित्त मंत्री ने अपने भाषण में क्या-क्या कहा
सरकार के लिए कई पेंटिंग बनाई है
देवी ने भारत में केंद्र और राज्य सरकारों के लिए कई भित्त चित्र बनाए हैं. वह बच्चों को मधुबनी कला सिखाती हैं. कोविड-19 लॉकडाउन में उनकी पेंटिंग्स को कई विदेशी विश्वविद्यालयों द्वारा भी अधिग्रहित किया गया था. सीतारमण के मधुबनी साड़ी पहनने पर बिहार के उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी ने एक्स पर लिखा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश करने के लिए पद्म श्री, दुलारी देवी द्वारा बनाई गई मधुबनी साड़ी पहनी थी.
यह भी पढ़ें: 120 गंतव्यों को कनेक्ट करने के लिए शुरू होगी नई उड़ान योजना, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान
उन्होंने कहा कि मुझे इसका सौभाग्य मिला कि जब हमने बिहार संग्रहालय, पटना में महिला एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया था, तो दुलारी देवी और अन्य लोगों से मुलाकात हुई थी.