बिहार के बेगूसराय जिले में चर्चित अपहरण और हत्याकांड के मुख्य आरोपी सरपंच पति डब्लू यादव को पुलिस और यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मुठभेड़ में मार गिराया है.
डब्लू यादव ने 24 मई को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी हम पार्टी के नेता राकेश साह का अपहरण कर लिया था. अपहरण के दौरान फायरिंग भी की गई थी. इसके पांच दिन बाद, यानी 29 मई को बेगूसराय-मुंगेर सीमा पर जमीन में दफनाया गया राकेश साह का शव बरामद किया गया था.
हम पार्टी के नेता की हुई थी हत्या
इस हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था. लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपी डब्लू यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस मुख्यालय ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था.

इस दौरान तत्कालीन बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने राकेश साह के घर पहुंचकर उसकी मां और बहनों को आश्वासन दिया था कि डब्लू यादव को या तो फांसी पर चढ़ाया जाएगा या गोली मारी जाएगी. यह बयान मीडिया में भी वायरल हुआ था. अब डीएसपी का वह वादा सच साबित हुआ है.
यूपी के हापुड़ में एसटीएफ के हाथों ढेर
गुप्त सूचना पर पुलिस और एसटीएफ ने जब हापुड़ के एक गांव में डब्लू यादव को घेरा, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में डब्लू यादव मारा गया. पुलिस के अनुसार, वह बेगूसराय का कुख्यात अपराधी था और उस पर 24 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे.

उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले ही कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जा चुकी थी, और उसके कई सहयोगियों को जेल भेजा जा चुका था, लेकिन डब्लू यादव लगातार फरार चल रहा था. अब पुलिस की कार्रवाई में उसका अंत हो गया है.