scorecardresearch
 

हरे रामा, हरे कृष्णा सुनने स्पीकर खरीदने आए CM नीतीश के बेटे, राजनीति में एंट्री पर दिया ये जवाब!

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत शुक्रवार को पटना की एक दुकान पर शॉपिंग करने निकले थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आएंगे? इसके जवाब में निशांत ने कहा कि वह आध्यात्म के रास्ते पर चल रहे हैं और हरे रामा हरे कृष्णा सुनते हैं इसी के लिए स्पीकर खरीदने आए हैं.

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार
सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने राजनीति में आने की संभावना को खारिज किया है. शुक्रवार को पटना की एक दुकान पर शॉपिंग करने निकले निशांत से जब मीडिया ने पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आएंगे? इसका जवाब देते हुए निशांत ने कहा कि वो आध्यात्म के रास्ते पर चल रहे हैं.

दुकान से खरीददारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए निशांत ने कहा कि वह आध्यात्मिक दृष्णिकोण से मोबाइल की दुकान पर आए हैं . उन्होंने कहा कि मैं मोबाइल पर हरे रामा- हरे कृष्णा सुनता हूं, उसमें आवाज अच्छी तरह से नहीं आती है इसलिए स्पीकर खरीदने आया हूं तांकि और अच्छा से सुन सकूं. निशांत ने राजनीति में आने की संभावना को करते हुए कहा कि वह आध्यात्म के पथ पर चल रहे हैं.

सियासत से दूरी बनाकर रखते हैं निशांत

आपको बता दें कि निशांत पहले भी राजनीति में आने की संभावना को खारिज कर चुके हैं. कुछ साल पहले भी उन्होंने इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि वह कभी भी पिता की तरह राजनीति में नहीं आएंगे बल्कि आजीवन अपना जीवन अध्यात्म की ओर ही समर्पित करेंगे.निशांत राजनीतिक कार्यक्रमों और आयोजनों से भी दूर रहते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी नहीं है.

Advertisement

परिवारवाद पर नीतीश का वार...जानें-कैसी है और क्या करती है बिहार के सीएम की फैमिली! 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ. (सोशल मीडिया)

नीतीश के परिवार में कौन है?

बिहार में आठ बार सीएम पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार का बहुत छोटा परिवार है. उनके परिवार के ज्यादातर सदस्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं. राजनीति में भी सक्रिय नहीं हैं. लालू यादव परिवार से उलट नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार (48 साल) कभी विवाद में नहीं आए. ना वे राजनीति में सक्रिय हैं. निशांत अपने पिता की तरह ही इंजीनियर हैं. वे बीआईटी मेसरा से ग्रेजुएट हैं.

ओबीसी समुदाय से आते हैं नीतीश?

नीतीश ओबीसी समुदाय (कुर्मी समाज) से आते हैं और उन्होंने फरवरी 1973 में इंटरकास्ट मैरिज की थी. नीतीश की पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा कायस्थ थीं और पटना के एक स्कूल में टीचर थीं. 2007 में उनका निधन हो गया है. नीतीश के भाई-बहन और परिवार भी राजनीति से दूर रहता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement