बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में शामिल हुए. न्यू एमएलसी कैम्पस के आर ब्लॉक स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम में खालिद अनवर ने नीतीश को टोपी एवं साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया. नीतीश अपने कई मंत्रियों के साथ इस सामरोह में पहुंचे और बड़ी गर्मजोशी से जेडीयू के मुस्लिम नेताओं, कार्यकर्ताओं और अन्य मौलानाओं से मिले.
संसद के दोनों सदनों में जेडीयू ने वक्फ बिल का समर्थन किया था, जिससे नाराज होकर उसके कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अब आरजेडी ने नीतीश कुमार के ईद मिलन समारोह में शिरकत करने को डैमेज कंट्रोल की कवायद बताया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के बाद नीतीश कुमार डैमेज कंट्रोल में लगे हैं. इसलिए ईद के बाद अब ईद मिलन समारोह में जा रहे हैं. नीतीश की पार्टी में भगदड़ की स्थिति है. बगावत की आग लगी है, उसी को बुझाने का प्रयास हो रहा है. नीतीश कुमार आरएसएस के रंग में रंगे हुए हैं. उनके ईद मिलन समारोह में शामिल होने से कुछ भी बदलने वाला नहीं हैं.'
यह भी पढ़ें: बिहार में मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने वेतन भत्ते में किया इजाफा
आज विधान पार्षद डॉ॰ खालिद अनवर द्वारा आयोजित ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुआ। pic.twitter.com/Sof0a4GuIi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 8, 2025
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी की टिप्पणी पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने कहा, 'त्योहार का समय है. नीतीश कुमार तो ऐसे आयोजनों में जाते रहते हैं. वह ईद के दिन व्यस्त थे, इसलिए ये पार्टी अब रखी गई. अपनी बात रखना विरोधियों का काम है, लेकिन नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बहुत काम किया है. नीतीश कुमार के अलावा किसी दूसरे नेता की औकात नहीं है कि बीजेपी के साथ रहते हुए अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा कर सके. ये काम सिर्फ नीतीश कुमार ही कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार-चिराग पासवान ने यूं ही नहीं किया वक्फ बिल का समर्थन, इन 4 कारणों को समझिए
नीतीश कुमार के ईद मिलन समारोह में शामिल होने पर भाजपा नेता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, 'नीतीश कुमार के लिए जैसे हिंदू हैं वैसे ही मुस्लिम. वह और उनकी पार्टी ने पसमांदा मुसलमान की बेहतरी के लिए वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया. नीतीश कुमार के ईद मिलन समारोह में शामिल होने को डैमेज कंट्रोल के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. वक्फ संशोधन बिल के बाद ना तो एनडीए को नुकसान हुआ है और ना ही जदयू को. आरजेडी को यह चिंता सता रही है कि उसका मुस्लिम-यादव समीकरण दरक रहा है.'