बिहार में बीते कई दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक का अंत होता दिख रहा है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया है और फिर से एनडीए में वापसी की खबरों पर मुहर लगा दी है. उन्होंने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र सौंपा. बिहार में आज शाम शपथ लेने जा रही नई एनडीए सरकार का स्वरूप भी सामने आ गया है. पिछली जेडीयू-बीजेपी गठबंधन सरकार में तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी उप मुख्यमंत्री थे. इस बार भाजपा ने दो नए चेहरे दिए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में नए गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए आज शाम पटना पहुंचेंगे.
बिहार भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता चुना है. ये दोनों नई सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे. नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके जरिए भाजपा ने जातिगत समीकरण भी साधने की कोशिश की है. बता दें कि विजय सिन्हा भूमिहार और सम्राट चैधरी कोइरी समाज से आते हैं. ओबीसी वोट बैंक में यादवों के बाद सबसे ज्यादा संख्या बल कुर्मी-कोइरी का है. यादवों की आबादी तकरीबन 15 फीसदी है, तो कुर्मी-कोइरी की 7 फीसदी के करीब. वहीं भूमिहारों की आबादी करीब 3 फीसदी है.
अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से बिहार में महागठबंधन गठबंधन को भंग करने के लिए भी कहा. जदयू नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ तीन वाम दलों वाले महागठबंधन में स्थिति ठीक नहीं थी और इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से किसी भी बारे में टिप्पणी नहीं कर रहा हूं, क्योंकि महागठबंधन में चीजें सही नहीं थीं. मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित सभी से राय और सुझाव मिल रहे थे. मैंने उन सभी की बात सुनी और आज इस्तीफा दे दिया और वर्तमान सरकार को समाप्त कर दिया'.
इससे पहले, भाजपा ने जदयू को अपने विधायाकों का समर्थन पत्र सौंपने से पहले नीतीश कुमार के इस्तीफे का इंतजार किया. बीजेपी सूत्रों ने इंडिया टुडे को पहले भी बताया था कि पार्टी की मांग बिहार में दो उपमुख्यमंत्रियों और राज्य विधानसभा अध्यक्ष के पद की है. भाजपा ने पटना इफ्तर में विधायक दल की बैठक की. पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने बाद में ट्वीट किया कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा नई सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे. विनोद तावड़े ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'मुझे यकीन है कि पीएम मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में दोनों बिहार की भलाई के लिए काम करेंगे'.