scorecardresearch
 

Bihar: मुजफ्फरपुर SSP का बड़ा एक्शन, 16 पुलिसकर्मी निलंबित, माफियाओं से साठगांठ और ड्यूटी में लापरवाही का आरोप

मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमें 3 पुलिस पदाधिकारी, 4 चौकीदार और 9 ऐसे पुलिसकर्मी शामिल हैं जो बिना सूचना ड्यूटी से गायब थे. आरोप है कि कई पुलिसकर्मी शराब और बालू माफियाओं से साठगांठ में लगे थे. यह कार्रवाई वार्षिक निरीक्षण के दौरान की गई.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर में 16 पुलिसकर्मी निलंबित
मुजफ्फरपुर में 16 पुलिसकर्मी निलंबित

मुजफ्फरपुर में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसएसपी सुशील कुमार ने एक साथ 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. कार्रवाई में सरैया थाना के 3 पुलिस पदाधिकारी और 4 चौकीदार शामिल हैं. वहीं पुलिसलाइन में तैनात 9 ऐसे पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए हैं जो लंबे समय से बिना सूचना ड्यूटी से गायब थे.

एसएसपी ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही, वर्दी में न रहना, शराब व बालू माफियाओं से साठगांठ और कांडों के निष्पादन में रुचि न लेने पर यह कार्रवाई की गई है.

मुजफ्फरपुर में पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

सरैया थाना निरीक्षण के दौरान दारोगा रमेश कुमार शर्मा, शंकर कुमार सुमन और शांति प्रकाश कुजूर को निलंबित किया गया. इसी तरह चौकीदार रंजीत कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर कुमार और महेंद्र राय को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया.

एसएसपी एक साथ 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित

इसके अलावा नगर थाना के दारोगा संतोष कुमार, जीतेंद्र कुमार, शिव नारायण यादव, महिला सिपाही आरती कुमारी, गरिमा सुधा, प्रियंका कुमारी, उषा किरण, चालक विक्रम कुमार और अरुण कुमार महतो को भी बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि लापरवाह और माफियाओं से जुड़े पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. जो ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे, उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement