scorecardresearch
 

बुलडॉग ने 4 साल की बच्ची का सिर नोंचा, बाल और चमड़ी उधेड़ी… इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर के पारू थाना इलाके में दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. यहां पालतू बुलडॉग के हमले में गंभीर रूप से घायल 4 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्ची की मौत से गांव में गुस्से का माहौल है. लोग आवारा और खतरनाक कुत्तों से बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
X
घायल बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम. (Photo: Screengrab)
घायल बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम. (Photo: Screengrab)

बिहार में मुजफ्फरपुर के पारू इलाके के मोहजमा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुत्ते के हमले में घायल हुई चार साल की बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले कई दिन से आवारा कुत्तों व पालतू खतरनाक नस्लों के कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. शिकायत कई बार की जा चुकी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम की है. मोहजमा के कमलेश सहनी की बेटी शिवानी अपने दो भाइयों और बहनों के साथ जा रही थी. इसी दौरान अचानक एक पालतू बुलडॉग तेजी से दौड़ता हुआ आया और बच्ची पर झपट पड़ा. कुत्ते ने बच्ची को सिर से पकड़ लिया और इतने बेरहमी से हमला किया कि उसके सिर की चमड़ी तक उधड़ गई और बाल नोच लिए.

यह भी पढ़ें: सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक... टहलने निकले शख्स पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना

बच्ची मौके पर बेसुध होकर गिर पड़ी. चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े, किसी तरह कुत्ते को हटाया गया और बच्ची को गंभीर हालत में पारू सीएचसी ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए तुरंत मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

मृतका शिवानी दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी. उसकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्ची के पिता कमलेश सहनी ने कहा कि मेरी सबसे छोटी बेटी शिवानी घर के सामने ही खेल रही थी, तभी अचानक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और उसके सिर पर बेरहमी से हमला कर दिया. जिस तरह से उसे नोचा गया, वह देखना भी मुश्किल था. हम लोग इलाज के लिए दौड़ते रहे, लेकिन मेरी बेटी बच नहीं सकी. इस तरह के कुत्तों से गांव के सभी बच्चे खतरे में हैं.

घटना के बाद मोहजमा गांव में आक्रोश है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में लगातार डॉग अटैक की घटनाएं हो रही थीं, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. पारू थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि कुत्ते के काटने से बच्ची की मौत की जानकारी मिली है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित आवेदन मिलते ही पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement