scorecardresearch
 

'गरीब हो सकते हैं, बेईमान नहीं हैं...', मांझी ने NDA के लिए जाहिर किया स्पष्ट समर्थन

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की नई एनडीए सरकार 12 फरवरी को सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे, लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त उठापटक चल रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी दलों ने अपने विधायकों की लामबंदी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी. (फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी. (फाइल फोटो)

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार के गठन के बाद प्रदेश की पूरी राजनीति बदल गई है. अब एनडीए सरकार को 12 फरवरी को बहुमत साबित करते हुए फ्लोर टेस्ट पास करना होगा. फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है और सभी दलों में पार्टी व्हिप जारी कर सभी विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. इसी बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि मैं जहां हूं, वहीं रहूंगा. हम गरीब हो सकते हैं, लेकिन बेईमान नहीं हो सकते.

'हमने जारी किया पार्टी व्हिप'

एनडीए सरकार में हिस्सेदार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतनराम मांझी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमने 10 फरवरी को ही व्हिप जारी किया है और सभी चार विधायकों एनडीए गठबंधन को वोट देंगे और विधानसभा सदन में हाजिर रहेंगे. सरकार के पक्ष में अपने बात रखेंगे, बोलेंगे भी और  मतदान की स्थिति में एनडीए के समर्थन में मतदान भी करेंगे.

'हम गरीब हैं, पर बेईमान नहीं'

उन्होंने आगे कहा कि ये बिल्कुल साफ है. मुझे राजनीति में 43-44 साल हो गए बहुत लोग आते हैं, मिलते हैं, मैं उनसे मना तो नहीं करता. उन लोगों से मुलाकात मात्र से अगर कोई भ्रामक बातें करते है तो वो जीतनराम मांझी को नहीं समझा है. हम बहुत पहले से बोल चुके हैं कि हम गरीब हो सकते हैं, लेकिन बेईमान नहीं हो सकते. मैं जहां हूं, वहीं रहूंगा और अंतिम वक्त तक वहीं रहूंगा.

Advertisement

भकपा विधायक से की मुलाकात

इससे पहले शनिवार को जीतनराम मांझी से मिलने भकपा माले के विधायक महबूब आलम मिलने पहुंचे थे. दोनों की तकरीबन आधे घंटे बातचीत की थी. इसके बाद बिहार की राजनीति में हलचल पैदा हो गई कि मांझी फ्लोर टेस्ट में एनडीए सरकार को गच्चा दे सकते हैं.

वहीं, जीतनराम मांझी से भकपा माले के विधायक महबूब आलम मुलाकात पर बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि उन्हें मिलने दीजिए, इससे क्या फर्क पड़ता है. हम सोच रहे हैं कि अगर वो भी एनडीए सरकार में शामिल हो जाएं तो अच्छा होगा, बेकार में वो जंगल राज में फंसे हुए हैं.



मीडिया से बात करते हुए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देखिए हमारे पास बहुमत है और अगर कोई विधायक आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

मंत्री पद को लेकर जाहिर की नाराजगी

आपको बता दें कि इससे पहले HAM के प्रमुख जीतनराम मांझी ने एनडीए सरकार में एक मंत्री पद दिए जाने को लेकर कई मंचों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement