बिहार के हाजीपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सरकारी गाड़ी में फ्यूल ना देने पर ने पेट्रोल पंप मालिक पर FIR दर्ज करा दी गई. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा और आपदा Act के तहत दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने के बाद पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
दरअसल लोक स्वास्थ यांत्रिक विभाग की सरकारी गाड़ी को पेट्रोल पंप पर फ्यूल देने से यह कह कर मना कर दिया गया कि डीजल खत्म हो गया है. सरकारी गाड़ी पर विभाग के अधिकारी सवार थे. इससे गुस्साए अधिकारी थाने पहुंचा और FIR दर्ज करवा दी.
पेट्रोल पंप पर सरकारी गाड़ी को नहीं दिया डीजल
जानकारी के मुताबकि अधिकारी महोदय जिस गाड़ी पर बैठकर पेट्रोल पंप आए थे. वो सरकारी गाड़ी थी और ड्राइवर के पास सरकारी चालान था. लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कहा कि डीजल खत्म हो गया है इस पर वो भड़क गए और पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में FIR दर्ज करवा दी.
पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने भी पंप मालिक को दोषी बताते हुए जांच की बात कही है. हाजीपुर सदर SDPO ओम प्रकाश ने बताया की पेट्रोल पंप से डीजल आपूर्ति का पहले से अनुबंध होने के बावजूद समय पर डीजल ना देना कानूनन अपराध है. इस बात पर शिकायत मिलने पर डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा में FIR दर्ज की गई है.