बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी तस्करी रुक नहीं रही है. धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. शराब माफिया आए दिन शराब तस्करी के नए तरीके निकाल लेते हैं. पहले एंबुलेंस, टमाटर से भरी गाड़ी, शव वाहन में ताबूत के नीचे, रसोई गैस सिंलेडर, स्टेबलाइजर, शौचालय की सफाई टंकी, गन्ने की जूस मशीन में तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. अब जुगाड़गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब तस्करी का मामला आया है.
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में पुलिस ने जुगाड़गाड़ी के अंदर तहखाना बनाकर ले जाई जा रही 142 लीटर शराब बरामद की है. भोरे थाना पुलिस ने यूपी सीमा के पास यूपी की तरफ से आ रही एक जुगाड़गाड़ी को रोककर तलाशी ली. पुलिस ने जब जुगाड़गाड़ी को देखा तो वह खाली थी, लेकिन शक होने पर बारीकी से जांच पड़ताल की तो पता चला कि इसमें तहखाना है.
जुगाड़गाड़ी में बना रखा था तहखाना
इसके बाद पुलिस ने जुगाड़गाड़ी में बने तहखाने से 142 लीटर शराब बरामद की. पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सुनील यादव के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है.
कार्रवाई को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि वाहन जांच के क्रम में यूपी बिहार के बॉर्डर पर एक जुगाड़गाड़ी को जब्त किया गया है, जिसमें 142 लीटर शराब को छिपाकर ले जाया जा रहा था. इसी के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है.