scorecardresearch
 

गया: पोखर में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, तीन की हुई मौत

गया में सोमवार को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बिपार्ड के पीछे काजीचक गांव के एक पोखर में नहाने गए 4 बच्चे डूब गए. जिससे 3 बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया.

Advertisement
X
पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत (फोटो- ITG)
पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत (फोटो- ITG)

गया में सोमवार को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बिपार्ड के पीछे काजीचक गांव के एक पोखर में नहाने गए 4 बच्चे डूब गए. जिससे 3 बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में काजीचक गांव के रहने वाले 4 बच्चे गांव के पास बने पोखर में नहाने के लिए गए थे. पोखर में नहाते हुए सभी 4 बच्चे गहराई वाले हिस्से में चले गए, जहां पर सभी डूबने लगे.

स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो वो भी पानी में कूद गए और एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया. जबकि तीन बच्चे डूब गए. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने 2 बच्चों का शव निकाल लिया था. लेकिन एक बच्चे का शव नहीं मिल रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी.

यह भी पढ़ें: बिहार: गंडक नदी में नहाने गए पांच दोस्त, डूबने से दो की मौत, गांव में पसरा मातम

तीसरे बच्चे का शव नहीं खोज पाई SDRF

सूचना पाकर घटना स्थल पर SDRF टीम और टाउन बीडीओ पहुंचे. इस दौरान टीम ने डूबे बच्चे की तलाश की. हालांकि जब SDRF टीम ने भी डूबे बच्चे को नहीं निकाल पाया तो फिर गांव के ग्रामीण युवकों ने नई पोखर में छलांग लगाई और तीन घंटे के कड़ी मेहनत के बाद पोखर में डूबे तीसरे बच्चे का शव निकाल लिया.

Advertisement

ग्रामीणों का आरोप है की जो गया में SDRF की टीम है, उसमें कोई भी गोताखोर नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके बोट में पेट्रोल भी नहीं रहता है. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद SDRF की टीम बोट में पेट्रोल डालने के लिए मांग रहे थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पेट्रोल दिया.

(इनपुट- पंकज कुमार)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement