रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के साथ-साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दरभंगा वासियों के लिए एक बड़ी खुशी की खबर स्पाईस जेट ने दी है. स्पाईस जेट ने दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट सेवा की घोषणा की है. वहीं, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने स्पाइस जेट के इस घोषणा का स्वागत करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.
दरअसल, स्पाईस जेट ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि एक फरवरी से दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी. जानकी सीता मां की जन्मस्थली मिथिला के दरभंगा से सीधे अवध की नगरी अयोध्या हवाई मार्ग से भी जुड़ जाएगा. जैसे ही यह खबर आम लोगों को पता चला, तो यहां के लोगों में ख़ुशी की लहार दौड़ गई.
कम समय में हो सकेगा रामलला का दर्शन
स्थानीय निवासी सुजीत मल्लिक ने बताया की जैसे ही उनको यह सूचना मिली ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें लगता है यह सब भगवान राम लाला की कृपा से हुई है. अब सीधे मां सीता की धरती से राम भगावन का अवध जुड़ गया है. हवाई सेवा शुरू होने से कम समय में लोग यहां से अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला का दर्शन कर एक दिन में ही लौट सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने पहले अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन दिया
वहीं, स्थानीय निवासी लवली झा ने बताया की सबसे पहले अयोध्या के लिए देश के प्रधानमंत्री ने स्पेशल ट्रेन दिया. अब स्पाइस जेट ने दरभंगा से सीधे अयोध्या के लिए फ्लाइट दिया है, जो एक फरवरी से शुरू होगा. इससे हमलोगो को बहुत ख़ुशी मिल रही है और इसकी यहां जरुरत भी थी.
मामले में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कही ये बात
दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया की स्पाइस जेट ने मिथिला धाम दरभंगा से सीधे अयोध्या धाम के लिए हवाई सेवा देने की घोषणा की है. यह बहुत ख़ुशी की बात है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्पाइसजेट को धन्यवाद. अब प्रभु रामलला के दर्शन के लिए मां जानकी की धरती से सीधे फ्लाइट मिला है. इससे लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. यह हवाई सेवा एक फरवरी से शुरू हो जाएगी.