scorecardresearch
 

3 बच्चों को लेकर साली संग फरार हुआ शख्स, पत्नी को भेजता है उसकी ही बहन के साथ वाली फोटो

पूर्णिया में एक शख्स अपने तीन बच्चों को लेकर साली के साथ फरार हो गया. अब पत्नी ने एसपी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि उसने अपने पति को साली के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके कुछ दिनों बाद ही वो साली के साथ फरार हो गया और उसके साथ वाली तस्वीर अपनी पत्नी को भेजता है.

Advertisement
X
साली को लेकर फरार हुआ तीन बच्चों का बाप
साली को लेकर फरार हुआ तीन बच्चों का बाप

बिहार के पूर्णिया में तीन बच्चों के पिता को साली से प्यार हो गया जिसके बाद वो उसके साथ फरार हो गया. अब पत्नी ने एसपी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला की है जहां रहने वाले 40 साल के अजय शाह शादी के 17 साल बाद अपनी भाभी की बहन को लेकर फरार हो गया. 

अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं बता दें  कि अजय साह अपनी साली ही नहीं बल्कि अपने तीन बच्चों को भी लेकर फरार हुए हैं और बीते 2 महीने से घर नहीं लौटे हैं. वहीं अपनी बीवी के व्हाट्सऐप पर वो साली के साथ अपनी फोटो भेजा करते हैं. 

साली के साथ भागा तीन बच्चों का बाप

वहीं पूरे मामले को लेकर पीड़िता निक्की देवी ने बताया है कि उसके पति के भाई अजीत शाह की साली से अजय शाह (पति) का चक्कर था. इसकी जानकारी उसे 14 मार्च को हुई जब उसने अपने पति को कमरे में साली के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. यह देखकर निक्की देवी के होश उड़ गए, वह चीखने-चिल्लाने लगी.

वहीं पड़ोस में बदनामी ना हो इसलिए अजय साह ने अपनी पत्नी निक्की देवी को तुरंत एक कमरे में रात भर बंद कर रखा, जब दूसरे दिन निक्की देवी को कमरे से बाहर निकाला गया तो वह चुपचाप जिले के महिला थाने पहुंच गई. वहां उसने महिला थाने की SHO को घटना की सारी जानकारी दी.

Advertisement

न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची महिला

इसके बाद महिला थाने की पुलिस उसके पति को हिरासत में लेकर थाने लाई. आरोपी पति से पुलिस ने पूछताछ की और बांड भरवा कर छोड़ दिया, वहीं निक्की के आवेदन पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. इसके बाद निक्की देवी का पति अजय शाह अपने सभी बच्चों को लेकर चुपचाप 16 अप्रैल को अपने भैया की साली के साथ फरार हो गया जिसके बाद अब तक नहीं लौटा है. 

अब उसकी पत्नी निक्की देवी ने एसपी पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. इसके बाद अधिकारी ने उसके मामले को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया है. वहीं मामले को लेकर परिवार परामर्श केंद्र इस मामले में अब आगे की कार्रवाई करेगी.

महिला ने कहा मेरे नाम पर लिया लोन

वहीं पीड़ित महिला निक्की देवी ने यह भी बताया है कि उसके पति ने उसके नाम से जमीन पर होम लोन ले लिया है, इसके अलावा और कई ग्रुप लोन भी अपनी पत्नी के नाम से लिया है. लगभग 10 लाख रुपए का लोन लेकर उसका पति फरार है.

वहीं बैंक की ईएमआई पिछले 2 महीने से नहीं दिया जा रहा जिस कारण घर पर किस्त मांगने वाले पहुंच कर पीड़िता को किस्त के लिए परेशान कर रहे हैं, उसे घर में चैन से बैंक वाले रहने नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement