scorecardresearch
 

ढाई लाख लेकर मुरैना के युवक की बिहार में कराई शादी, रस्में पूरी हुईं तो दुल्हन हुई फरार, पुलिस ने लिया एक्शन

बिहार के सासाराम (Sasaram) में शादी के नाम पर एक युवक से ढाई लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने फर्जी चाचा, उसके बेटे और होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस ठगी की मास्टरमाइंड पिंकी कुमारी अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)

बिहार के सासाराम में शादी के नाम पर एक युवक से ढाई लाख की ठगी कर ली गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के युवक को शादी कराकर ठग लिया गया और दुल्हन शादी के तुरंत बाद फरार हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ठगी की मास्टरमाइंड पिंकी कुमारी अभी फरार है.

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस के रहने वाले मोनू राज से शादी के नाम पर 2 लाख 55 हजार की ठगी हुई. युवक की शादी कराई गई, इसके बाद दुल्हन फरार हो गई. जैसे ही मामला सामने आया, पुलिस ने फर्जी चाचा बने राजमुनि कुंवर को गिरफ्तार कर लिया.

राजमुनि सासाराम के पास परसथूआ गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके घर छापा मारकर एक लाख रुपये कैश बरामद किया है. उसके बेटे प्रिंस कुमार को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके खाते में पीड़ित युवक द्वारा 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे. इस पूरे मामले में धर्मशाला मोड़ स्थित ‘गंगा इन’ होटल की भूमिका भी सामने आई है, जहां यह फर्जी शादी कराई गई थी. पुलिस ने होटल के संचालक राजेश जायसवाल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, शादी के बाद गहने और कैश लेकर हो जाते थे फरार

Advertisement

सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मास्टरमाइंड पिंकी कुमारी की तलाश जारी है. पिंकी तकिया मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी और अब फरार है. पुलिस का कहना है कि मास्टरमाइंड पिंकी कुमारी की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement