scorecardresearch
 

'2025 के विधानसभा चुनाव से पहले देंगे 10 लाख सरकारी नौकरियां', बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का ऐलान

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के वादे पर खरी उतरेगी. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लालू की सरकार नहीं है, जो कुछ करेगी और दूसरी तरफ बात करेगी.

Advertisement
X
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (File Photo: Bihar BJP/X)
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (File Photo: Bihar BJP/X)

बिहार बीजेपी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया कि उनकी सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करेगी. इस टारगेट को हासिल करने की समय-सीमा बताते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लक्ष्य 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हासिल कर लिया जाएगा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के वादे पर खरी उतरेगी. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लालू की सरकार नहीं है, जो कुछ करेगी और दूसरी तरफ बात करेगी.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया कि उनकी सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी भर्ती के लाभार्थियों की पूरी सूची सार्वजनिक करने में भरोसा रखती है. उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में लाभार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी होगी, जिसमें सत्यापन के लिए नाम और अन्य व्यक्तिगत विवरण शामिल होंगे. 

बता दें कि तेजस्वी यादव अक्सर इस बात का जिक्र करते हैं कि उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री रहते हुए 5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान की थीं, यहां तक ​​कि सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना के गांधी मैदान में राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद राज्य शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती का श्रेय लेने का दावा किया था. 

Advertisement

वहीं, तेजस्वी यादव बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं और कई बार दावा कर चुके हैं कि नौकरी के मोर्चे पर उन्होंने 17 महीनों में जो हासिल किया, वह बिहार में एनडीए के 17 साल के शासन से कहीं बेहतर है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement