दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के खरथुआ गांव में बीती रात बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप मालिक और सड़क ठेकेदार लक्ष्मण यादव के घर के बाहर बाइक सवार दो अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की और गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए.
यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. फायरिंग के बाद गांव में दहशत फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा सदर के एसडीपीओ राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.
दो अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की
घटना के वक्त लक्ष्मण यादव अपने परिवार के साथ कोलकाता में थे. उन्होंने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और न ही किसी ने धमकी दी थी.
फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
लक्ष्मण यादव के परिजन अजय कुमार यादव ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे दो युवक बाइक से आए. उन्होंने घर के बाहर आकर फायरिंग शुरू कर दी और चचेरे भाई लक्ष्मण यादव को गाली देते हुए बाहर निकलने को कहने लगे. जब गांव के लोग जाग गए और बाहर निकलने लगे तो वो भाग गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.