scorecardresearch
 

Katihar में डबल मर्डर, कुख्यात अपराधी छोटू पोद्दार और उसके साथी प्रीतम की हत्या

कटिहार में कार सवार कुख्यात अपराधी छोटू पोद्दार और उसके साथी प्रीतम चौधरी की हत्या कर दी गई है. जिस कार से छोटू पोद्दार जा रहा था, उस पर वार्ड काउंसलर का स्टीकर लगा हुआ था. उसकी पत्नी खुशबू वार्ड नंबर-45 की पार्षद है. कार ड्राइवर सुदीप पोद्दार ने इस वारदात की आंखों देखी बयां की है.

Advertisement
X
कटिहार में डबल मर्डर.
कटिहार में डबल मर्डर.

बिहार के कटिहार में कार सवार कुख्यात अपराधी छोटू पोद्दार और उसके साथी प्रीतम चौधरी की हत्या कर दी गई है. इस वारदात को हरिगंज चौक पर अंजाम दिया गया. चौक पर कार के पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें छोटू और प्रीतम को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि जिस कार से छोटू पोद्दार जा रहा था, उस पर वार्ड काउंसलर का स्टीकर लगा हुआ था. उसकी पत्नी खुशबू वार्ड नंबर-45 की पार्षद है. गोली लगने से गाड़ी के शीशा टूट गए. कार ड्राइवर सुदीप पोद्दार ने इस वारदात की आंखों देखी बयां की है.

यह भी पढ़ें- Bagaha में डबल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, शवों को जलाने की भी कोशिश
 

'हम तीनों कोर्ट से आ रहे थे, तभी गोलियां चलने लगी'

उसने बताया, चौक के पास चार से पांच लोग थे. हम तीनों कोर्ट से आ रहे थे. तभी अचानक गोलियां चलने लगी. कई गोलियां कार के शीशों पर लगीं. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि छोटू पोद्दार पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज हैं. वो अंतरराज्यीय अपराधी था. हाल ही में वो जेल से बाहर आया था.

Advertisement

कई अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं- एसपी जितेंद्र कुमार

उनका कहना है कि इस हत्याकांड में पुलिस के कई अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है. छोटू पोद्दार अंतरराज्यीय अपराधी था. उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही वो जेल से बाहर आया था. रंगदारी के केस में जेल गया था. इस हत्याकांड को तीन-चार बदमाशों ने अंजाम दिया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement