scorecardresearch
 

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन के लिए केवल सरकारी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि निजी और औद्योगिक क्षेत्रों में भी नौकरियों के अवसर बढ़ाए जाएंगे. इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है जो योजना और क्रियान्वयन की निगरानी करेगी.

Advertisement
X
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है (फाइल फोटो)
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी सरकार आने वाले पांच वर्षों (2025 से 2030) के दौरान एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी. यह लक्ष्य वर्ष 2020-25 के मुकाबले दोगुना होगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक राज्य में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने विश्वास जताया कि 50 लाख नौकरी/रोजगार का लक्ष्य तय समय में पूरा कर लिया जाएगा.

निजी और औद्योगिक क्षेत्रों में भी बढ़ेंगे नौकरी के अवसर

मुख्यमंत्री ने बताया कि रोजगार सृजन के लिए केवल सरकारी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि निजी और औद्योगिक क्षेत्रों में भी नौकरियों के अवसर बढ़ाए जाएंगे. इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है जो योजना और क्रियान्वयन की निगरानी करेगी. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 'सात निश्चय' के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे आने वाले वर्षों में और विस्तारित किया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य में जल्द ही एक कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, जिसका नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय होगा. यह संस्थान युवाओं को आधुनिक तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण देगा.

Advertisement

2005 से 2020 के बीच 8 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई थी. इसके बाद 2020 में 'सात निश्चय-2' कार्यक्रम के तहत 10 लाख सरकारी नौकरियों और 10 लाख रोजगार देने का संकल्प लिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख रोजगार, यानी कुल 50 लाख का लक्ष्य तय किया गया. अब सरकार इस लक्ष्य को और आगे बढ़ाते हुए 2025 से 2030 तक एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की तैयारी में है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement