छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात लगभग 11 बजे के आसपास थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद अन्य मुहल्ले वासियों द्वारा आनन फानन में घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार ने घायल युवक की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए PMCH पटना रेफर कर दिया.
डॉ. सन्तोष ने बताया कि घायल युवक का नाम राजू कुमार, उम्र 35 वर्ष है. घायल को तीन गोलियां लगी थी. जिसमें एक गोली पेट को छेदते हुए और दूसरी गोली दाहिने पैर को छेदते हुए आरपार हो गई. जबकि एक गोली अभी भी बाएं पैर में फंसी है. घायल की स्थिति चिंताजनक है.
यह भी पढ़ें: पटना में हेल्थ अफसर की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, बोले- कोई सुनने वाला नहीं
घायल युवक के बड़े भाई और मुहल्लेवालों ने बताया कि राजू अपनी टीम के साथ श्रावण मास की पहली सोमवारी के अवसर पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर की सजावट में लगा हुआ था. उसी दौरान अपराधी बाइक पर आए और राजू को टारगेट करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. ताबड़तोड़ फायरिंग से राजू घायल हो गया और बचने के लिये भागने लगा. उस समय वहां मौजूद लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी अपराधी बाइक से भागने में सफल हो गए.
वारदात के लगभग एक घण्टे बाद नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग के बाद सड़क पर गिरा हुआ गोली का खोखा बरामद किया. पुलिस घायल युवक के परिजनों से जानकारी प्राप्त कर हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है.
इस घटना के बाद से परिजनों में काफी आक्रोश है. वहीं घायल युवक की मां का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया है. लोगों ने बताया किसी भी व्यक्ति से राजू की कोई रंजिश नहीं थी. वो हमेशा लोगों की मदद करने वाला शख्स है. किसी भी हिन्दू त्योहारों में बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभाता है और इस मंदिर का मुख्य कार्यकर्ता वही है. दुर्गा पूजा हो या रामनवमी चाहे श्रावण महीने की सोमवारी, सभी त्योहारों पर पूरी तरह से सक्रिय रहता है.
यह भी पढ़ें: नालंदा: पटना मेडिकल कॉलेज की नर्स को दिनदहाड़े मारी गोली, जमीन विवाद में हत्या!
इस घटना के बारे में नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पंकज सिनेमा के पास स्थित शिव मंदिर में मंदिर की सजावट कर रहे युवक राजू को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है. छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सक ने घायल को PMCH रेफर कर दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से फायर हुए गोली का 3 खोखा बरामद किया है. घायल युवक राजू को 3 गोली लगी है. घायल के परिजनों से जानकारी लेकर पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी भी मदद ली जा रही है.