scorecardresearch
 

बिहार: नए साल पर पुलिस ने कई महिला चेन स्नैचरों को पकड़ा, तीन पीढ़ियों से कर रहीं थी ये काम

मुजफ्फरपुर में नववर्ष के मौके पर पुलिस ने कई महिला चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पहले तीन महिला चेन स्नैचरों को पकड़ा. फिर इनसे पूछताछ कर आठ अन्य महिलाओं को भी पकड़ा. सभी को नगर थाने पर लाकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement
X
पुलिस ने कई महिला चेन स्नैचरों को पकड़ा
पुलिस ने कई महिला चेन स्नैचरों को पकड़ा

बिहार के मुजफ्फरपुर में नववर्ष के मौके पर पुलिस ने कई महिला चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि सोमवार को बाबा गरीबनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान ये महिलाएं चेन स्नैच कर रहीं थी इन्हें रंगें हाथों पकड़ा.

पुलिस ने बताया कि पहले तीन महिला चेन स्नैचरों को पकड़ा. फिर इनसे पूछताछ कर इनकी निशानदेही आठ अन्य महिलाओं को भी पकड़ा. सभी को नगर थाने पर लाकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ में इन महिलाओं ने पुलिस को बताया कि पिछली तीन पीढ़ियों से वो यह काम कर रही हैं.

पुलिस ने आठ महिला चेन स्नैचरों को पकड़ा

नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी महिलाएं उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद की मूल निवासी हैं. गोरखपुर जंक्शन के पास रहती हैं. 31 जनवरी की शाम को सभी गोरखपुर से ट्रेन पकड़कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंच गई थी.  

पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा

पहली जनवरी कि सुबह मंदिर के पास भीड़ उमड़ने पर श्रद्धालुओं के बीच में खड़ी हो गई. मौका मिलते ही ये महिलाएं चेन चोरी करने लगीं. पुलिस के अनुसार, लगभग एक दर्जन कि संख्या में ये सभी भीड़-भाड़ वाली जगह पर, खासकर महिलाओं को निशाना बनाती थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement