scorecardresearch
 

बिहार में BJP MLA के बेटे ने थानेदार को दी गोली मारने की धमकी, FIR दर्ज

बिहार में बीजेपी विधायक के बेटे पर थाना प्रभारी को गोली मारने की धमकी और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है. मामला दरभंगा जिले के केवटी थाने का है. आरोप है कि अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव ने थाना प्रभारी को गोली मारने की धमकी दी.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक के बेटे ने थानेदार को दी गोली मारने की धमकी.
बीजेपी विधायक के बेटे ने थानेदार को दी गोली मारने की धमकी.

बिहार में बीजेपी विधायक के बेटे पर थाना प्रभारी को गोली मारने की धमकी और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ये एफआईआर खुद थाना प्रभारी ने दर्ज कराई है. सदर SDPO का कहना है कि इस मामले में कुछ ऑडियो क्लिप भी हैं, जिनसे इसकी पुष्टि होती है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. 

मामला दरभंगा जिले के केवटी थाने का है. आरोप है कि अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव ने थाना प्रभारी को गोली मारने की धमकी दी. केवटी थाना प्रभारी अनोज कुमार की शिकायत के मुताबिक, 'थाना पुलिस वारंटी लालधारी यादव को गिरफ्तार कर थाने लाई. इसके बाद विधायक पुत्र धीरज यादव ने फोन कर उसको छोड़ने के लिए कहा. हालांकि, पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी'. 

'इससे नाराज विधायक पुत्र ने फोन पर ही थाना प्रभारी को धौंस दिखाते हुए न सिर्फ गालियां दी, बल्कि गोली मारने की भी धमकी दी. इसके बाद वो कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचा और हंगामा किया. फोन न उठाने पर अलग-अलग नंबर से लगातार कॉल की गई'.

'इसमें न सिर्फ थाना प्रभारी को धमकी दी बल्कि जिले के पुलिस अधिकारियों पर भी अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा, तुम्हारे एसएसपी डीएसपी को भी नहीं छोड़ूंगा. मेरे पिता विधायक से अब मंत्री भी बनने वाले हैं. इससे पहले भी न जानें कितनों को लाइन हाजिर करवा चुका हूं.  इसके प्रमाण के रूप में उनके पास फोन रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं'.

Advertisement

इस मामले में सदर के SDPO अमित कुमार ने कहा कि धीरज कुमार यादव अलीनगर से बीजेपी के विधायक मिश्री लाल यादव का बेटा है. उसने केवटी थाना प्रभारी के सरकारी नंबर और निजी नंबर पर कई बार कॉल की. गिरफ्तार वारंटी को न छोड़ने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. हमारे पास कुछ ऑडियो क्लिप भी आई हैं, इससे धमकी देने की पुष्टि होती है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. धीरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement