बिहार के सारण जिले में एक कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की में रहकर पढ़ाई करने वाली 20 छात्राएं हीट स्ट्रोक का शिकार हो गईं, जिसकी वजह से उन्हें तेज बुखार और दर्द की शिकायत हुई. इन छात्राओं को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उनका इलाज किया गया.
सारण के मशरक प्रखंड से पांच किलोमीटर दूर स्थित कवलपुरा गांव के कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को दर्द और तेज बुखार की शिकायत हुई. जिसके बाद हॉस्टल वार्डन अलंकार ज्योति और अकाउंटेंट पूजा सिंह ने तत्काल मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को इसकी सूचना दी. सीएचसी की ओर से तत्काल एम्बुलेंस भेजी गई और छात्राओं को तुरंत केंद्र ले जाया गया.
Heatwave से जैसलमेर में BSF जवान की मौत, तापमान पहुंचा 50 के पार
यहां चिकित्सा अधिकारी डॉय चंद्रशेखर सिंह, डॉ. एसके विद्यार्थी अपनी टीम के साथ छात्राों के इलाज में जुट गए. इस घटना की सूचना के बाद मशरक बीडीओ पंकज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी अस्पताल पहुंचीं. इलाज कर रहे डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी छात्राएं हीट स्ट्रोक की शिकार हैं, जिसके कारण हाई फीवर और बेचैनी है. सभी को गहन चिकित्सा में रखा गया है. सबको इलाज करने के बाद स्टेबल होने के बाद वापस भेज दिया जाएगा और फिर सबको यहां बुलाकर जांच की जाएगी.
Delhi Weather: गर्मी से छूटने लगे दिल्लीवालों के पसीने, 49 के करीब पहुंचा पारा, आखिर कब मिलेगी राहत?
40 में से 20 छात्राएं बीमार
कस्तूरबा विद्यालय में 100 छात्राओं में से 40 छात्राएं मौजूद थी, जिसमें 20 की तबीयत खराब है. बीमार छात्राओं में मशरक के अलावा सीमावर्ती प्रखंड की रहने वाली है, जिसमें चिंता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रौशनी कुमारी, खुशी कुमारी, अन्नी कुमारी, खुशबू खातून, नंदनी कुमारी, अनिशा कुमारी, मनीषा कुमारी, संध्या कुमारी, अमृता कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनाली कुमारी, खुशबू कुमारी, तबस्सुम खातून सहित अन्य बीमार हैं. विद्यालय प्रबंधन द्वारा इनके परिजनों को सूचित किया गया है.