scorecardresearch
 

बिहार के सहरसा में साइबर फ्रॉड करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप और ATM-PAN कार्ड बरामद

बिहार के सहरसा में पुलिस ने साइबर ठगी को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, टैबलेट समेत कई चीजें बरामद की गई हैं.

Advertisement
X
बिहार में साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
बिहार में साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

इन दिनों देश में साइबर ठगी के मामले काफी बढ़ गए हैं. पुलिस विभाग में अलग से साइबर सेल के गठन होने के बाद कई साइबर ठग पकड़े भी जा रहे हैं तो कई पुलिस की आंखों में धूल झोंक ठगी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं. बिहार के सहरसा जिले में पुलिस ने ऐसे ही पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को भ्रमित कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.  

सहरसा के एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि सदर थाना इलाके के शिवपुरी मोहल्ले में एक गाड़ी में 4-5 साइबर अपराधियों के होने की सूचना मिली. जब साइबर ब्रांच के डीएसपी सत्यापन के लिए मौके पर पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी देख वो भागने लगे. पुलिस ने ओवरटेक कर उन्हें पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके पास बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, टेबलेट, लैपटॉप, आइडेंटिटी कार्ड सहित अन्य डिजिटल कार्ड मिले.  

बरामद कार्ड और पासबुक की होगी जांच 

एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को भ्रमित कर और पैसे का लोभ देकर उनका एटीएम कार्ड और पासबुक ले लेते हैं. उनके कार्ड और पासबुक का उपयोग वे अपने ट्रांजेक्शन के लिए करते हैं. ये सभी आरोपी सहरसा के रहने वाले हैं. उनमें से एक सौरभ कुमार सिन्हा का खगड़िया में आपराधिक इतिहास भी रहा है. सभी युवकों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है. बरामद सभी कार्ड और बैंक खातों की जांच कराई जाएगी. साथ ही इन सभी के नेटवर्क को खंगाला जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement