बिहार में बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में तीन दिन पूर्व सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अब मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार,खून से सनी साड़ी, मृतक के मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
आरोपियों में मृतक बिहारी यादव की पत्नी रिंकू देवी,बालेश्वर हरिजन और उसकी पत्नी बिजुला देवी हैं. घटना के बाबत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि रिंकू देवी ने अन्य दो लोगों के साथ मिलकर अपने पति की गला काटकर हत्या कर दी थी. उसने हत्या के बाद शव और सिर अलग-अलग फेंक दिया था. यही नहीं मृतक की पत्नी
कथित तौर पर रिंकू के गांव के ही कुछ लोगों के साथ अवैध संबंध की जानकारी होने के बाद उसका पति उसकी पिटाई करता और खर्चा नहीं देता था. इसी के चलते उसने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी.आखिरकार जब वह कोलकाता से लौटकर बीते गुरुवार को अपने घर जा रहा था तभी रिंकू देवी ने अन्य दो के साथ मिलकर उसकी हत्या को अंजाम दिया था.फिर शव मिलने के बाद रिंकू देवी ने कुछ वर्ष पहले भूमि विवाद मामले को लेकर पति की हत्या करने के मामले में दूसरे लोगों को आरोपी बना दिया था.
Input: प्रिय रंजन