scorecardresearch
 

बिहार में सियासी उठापटक के बीच 79 IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों के एसपी भी बदले

बिहार में सियासी उठापटक के बीच बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. देर रात जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में एडीजी और आईजी समेत 79 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

Advertisement
X
बिहार में सियासी हलचल के बीच 79 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं
बिहार में सियासी हलचल के बीच 79 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं

बिहार में सियासी उठापटक के बीच बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. देर रात जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में एडीजी और आईजी समेत 79 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. कई जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं.

दीपक बरनवाल को डीआईजी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो बनाया गया है. वहीं सुशील खोपड़े को एडीजी मध्य निषेध का जिम्मा सौंपा गया है. निलेश कुमार डीआईजी प्रशासन बनाए गए हैं. मृत्युंजय कुमार चौधरी को डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन बनाया गया है. तोहिद परवेज को डीआईजी रेल बनाकर भेजा गया है. मनीष कुमार को एसपी बेगूसराय का जिम्मा दिया गया है.

उपेंद्रनाथ वर्मा को एसपी पूर्णिया, जगरनाथ रेड्डी को एसएसपी दरभंगा, राजेश कुमार को एसपी आर्थिक अपराध इकाई, बलिराम कुमार चौधरी को एसपी शेखपुरा और अमितेश कुमार को एसपी सिवान बनाया गया है.

सरकारी आदेश के मुताबिक IPS अधिकारी विद्यासागर को एसपी अरवल, पश्चिमी एसपी पटना राजेश कुमार को एसपी मध्य निषेध अपराध अनुसंधान विभाग का जिम्मा दिया गया है. वहीं, मनोज कुमार को एसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बनाया गया है. अशोक कुमार चौधरी को ट्रैफिक एसपी पटना बनाया गया है.

Advertisement

सागर कुमार को एसपी खगड़िया, पूरण कुमार झा ट्रैफिक एसपी को पुलिस अधीक्षक नवगछिया, वैभव शर्मा सेंट्रल एसपी पटना को एसपी साइबर अनुसंधान पटना,  सैयद इमरान मसूद को एसपी मुंगेर, संदीप सिंह को एसपी मधेपुरा, अमित रंजन को एसपी अररिया, हिमांशु को एसपी सहरसा, अरविंद प्रताप सिंह को एसपी जहानाबाद और रोशन कुमार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पटना बनाया गया है.

बिहार में लालू-नीतीश कुमार के बीच दरार बढ़ती जा रही है. इसी बीच अफसरों का तबादला किया गया है. आईपीएस अफसरों के तबादले से पहले ही राज्य सरकार ने शक्रवार को 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. इनमें पांच जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के साथ बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 45 अधिकारी भी शामिल हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को विशेष सचिव के रूप में मुख्यमंत्री सचिवालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. चंद्रशेखर सिंह हाल ही में शीत लहर की स्थिति के मद्देनजर पटना में स्कूलों को बंद करने को लेकर राज्य शिक्षा विभाग के साथ अपने पत्रों के युद्ध के लिए खबरों में थे.चंद्रशेखर सिंह की जगह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने ले ली है, जो वर्तमान में आईजी (जेल) हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement