scorecardresearch
 

बिहार: आरा में आवारा कुत्ते का आतंक, दो मासूम बच्चों को बुरी तरह नोंचा, एक की मौत

आरा में घर के पास खेल रहे दो भाईयों पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया.इस दौरान कुत्ते के काटने से जख्मी एक 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई,जबकि मृत बच्चे का छोटा भाई बुरी तरह से जख्मी हो गया है.

Advertisement
X
आरा में आवारा कुत्ते के हमले में एक बच्चे की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
आरा में आवारा कुत्ते के हमले में एक बच्चे की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

बिहार के आरा में आवारा कुत्ते का आतंक देखने को मिला है. यहां शहर में घर के पास खेल रहे दो भाईयों पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया.इस दौरान कुत्ते के काटने से जख्मी एक 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई,जबकि मृत बच्चे का छोटा भाई बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.घटना भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्य नगर मोहल्ले की है.

6 साल के मासूम की मौत

मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसलान गांव निवासी दीपू कुमार सिंह का 6 साल का बेटा अय्यांश कुमार है. उसका छोटा 4 साल का भाई रियांश घायल है.मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व दोनों भाई अपने परिजनों के साथ गर्मियों की छुट्टी मनाने नाना के यहां आरा के जीरो माइल स्थित आदित्य नगर मोहल्ले में आए हुए थे.दोनों भाई मूल रूप से भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. 

घर के बाहर खेलते हुए बच्चों पर कुत्ते का हमला

बुधवार को दोनों भाई अपने मामा के घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान मोहल्ले में मौजूद आवारा कुत्ते ने दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए. इसके बाद परिजन और आसपास के लोगों के द्वारा दोनों बच्चों को उस कुत्ते के चंगुल से बचाया गया और उन्हें इलाज के लिए फौरन आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान 6 साल के बड़े भाई अय्यांश की मौत हो गई. जबकि, 4 साल के छोटे भाई रियांश की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. 

Advertisement

गर्मी की छुट्टी में नानी के घर आए थे मासूम

मृत बच्चे के परिजन संतोष कुमार की मानें तो दोनों बच्चे अपने मामा के घर पर तीन चार दिन पहले गर्मी की छुट्टी में घूमने आए थे.घर के सदस्य सो रहे थे,जबकि बच्चों की मां मार्केट की ओर गई थी.इसी बीच खेलने के दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया.कुत्तों ने दोनों बच्चों को बुरी तरह काटकर घायल कर दिया.जब दोनों ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया,तो घर के सदस्य बाहर आए और कुत्तों को मारकर भगाया.इसके बाद दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. यहां डॉक्टर ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. 

'मरे हुए जानवर खाकर बेकाबू हो जाते हैं आवारा कुत्ते'

इस मामले में वेटनरी हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद राकेश ने बताया, 'आवारा कुत्ते मरे हुए जानवर और गंदा खाना खाते हैं, जिसके चलते वे बेकाबू हो जाते हैं.आवारा कुत्तों को कंट्रोल करना नगर निगम का काम है.उन्हें रोकने के लिए नगर निगम कुत्तों को पकड़कर नसबंदी कर सकते हैं ताकि उनकी संख्या ज्यादा ना बढ़े और उनका वैक्सीनेशन भी कर सकते हैं.इसके अलावा, पालतू कुत्तों को समय समय पर वैक्सीनेशन कराना जरूरी होता है.

इस साल भोजपुर में 2,427 लोग कुत्ते के हमले का शिकार

Advertisement

आपको बता दें कि इसी साल अप्रैल तक भोजपुर में 2,427 लोग कुत्ते के हमले का शिकार हो चुके हैं. इनमें आवारा कुत्तों के काटने का मामले 1311, जबकि पालतू कुत्ते के काटने का 1121 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि मई में अब तक कुत्तों ने 1,252 लोगों काटा है.वहीं जनवरी 2023 में आवारा कुत्तों ने एक दिन में सबसे ज्यादा 165 से ज्यादा को लोगों अपना शिकार बनाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement