बेगूसराय में जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद अवैध हथियार चमकाने का मामला नहीं थम रहा है. शादी-विवाह के मौके पर अराजक तत्व हथियार लहराते दिख जा रहे हैं. ताजा मामला बहन की शादी में डीजे की धुन पर नाबालिग का हाथ में हथियार लेकर डांस करने का है. तमंचा लेकर नाच रहे लड़के का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.
बताया जाता है कि हथियार लहराने का यह वीडियो चकिया थाना क्षेत्र के चकवल गांव का है. यहां शनिवार को घुठ्ठु पासवान की बेटी की शादी थी. शादी समारोह को लेकर एक मांगलिक कार्य में डीजे की धुन पर कुछ युवक डांस कर रहे थे. उसी दौरान एक लड़का हाथ में देसी कट्टा लेकर लहराते हुए डांस कर रहा था.
हथियार के साथ डांस करने का वीडियो सामने आने के बाद चकिया थाना पुलिस ने रविवार की देर रात चकवल गांव पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और हथियार लहराने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया है. बताया जाता है गिरफ्तार आरोपी नाबालिग है और उसकी उम्र साढ़े सत्रह साल है.
गिरफ्तार आरोपी चचेरी बहन की शादी में हथियार के साथ भोजपुरी गाने डांस कर रहा था. युवक के हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आयी और हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो भी लगातार सामने आते रहते हैं.