बिहार के औरंगाबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या कर दी. यह घटना बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया की है. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना के लाला अमौना गांव के रहने वाले युवक के रूप में हुई है.
दरअसल, बंदेया थाना पुलिस को एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो यह मामला पुलिस को संदिग्ध दिखा. इसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की और मृतक के गांव जाकर परिजनों से पूछताछ की. पुलिस मृतक के गांव पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. इस दौरान परिजनों और बच्चों ने जो बयान दिया, वह चौंकाने वाला था.
यह भी पढ़ें: Haryana: प्रेम प्रसंग में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
रअसल, मृतक की पत्नी का कमलेश यादव नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. इसी को लेकर महिला ने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे स्कॉर्पियो से कुचल दिया, ताकि मामला सड़क हादसा लगे.
मृतक के बेटे, मां और चाचा ने बताया कि कमलेश अक्सर घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर देता था और फिर वह महिला से अवैध संबंध बनाता था. इसके बाद परिजनों को धमकाते हुए किसी से कुछ भी बताने को मना करता था, अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी देता था.
डर की वजह से परिजन कमलेश की इस करतूत को बर्दाश्त करते थे और किसी को कुछ भी बताने से डरते थे. अब पूरा परिवार दहशत में है और इंसाफ की गुहार लगा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं महिला का प्रेमी कमलेश फरार है.