scorecardresearch
 

बेटी की चीखों से कांपा बिहार... बेगूसराय में BJP नेता की बेटी पर एसिड हमला

बेगूसराय जिले के बखरी बाजार इलाके में देर रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की 24 वर्षीय बेटी पर सोते समय एसिड फेंक दिया गया. छात्रा बुरी तरह झुलस गई है और उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम को जांच में लगाया गया है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है. बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता अपने घर के कमरे में सो रही थी. 

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की 24 वर्षीय बेटी है. उस पर रात करीब 2 बजे बदमाशों ने खिड़की से तेजाब फेंका. हमलावर चाहरदीवारी फांद कर घर की खिड़की तक पहुंचे और सोई हुई छात्रा के ऊपर एसिड डालकर फरार हो गए. एसिड के हमले से लड़की के चेहरे और शरीर पर गंभीर जलन हुई है. 

यह भी पढ़ें: ससुराल पहुंचे जीजा ने साली से किया रेप... बेगूसराय में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात

उसकी चीख सुनकर घरवाले कमरे में दौड़े और फौरन उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को मौके पर बुलाया गया है और साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर जांच कर रही है.

Advertisement

पीड़िता की पहचान एक होनहार छात्रा के रूप में हुई है, जिसने दो साल पहले बेगूसराय के जीडी कॉलेज से स्नातक (ग्रेजुएशन) पूरा किया था और घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. भाजपा नेता संजय कुमार सिंह ने बताया कि, रात को अचानक बेटी के चीखने पर जब कमरे में गया तो लगा कोई जानवर होगा, लेकिन जब पास गया तो देखा कि उसका चेहरा और शरीर झुलसा हुआ था और बदबू आ रही थी. तुरंत समझ में आया कि एसिड अटैक हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि, मेरा किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं है. यह घटना बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. संजय सिंह ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बखरी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस बीच भाजपा प्रवक्ता सीधेश आर्य ने कहा कि 24 वर्षीय छात्रा पर एसिड फेंक का चेहरा और शरीर जलाया गया है. दुर्भाग्य पूर्ण घटना है. बिहार में सुशासन की सरकार है. जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बखरी डीएसपी ने भी मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि खिड़की से एसिड फेंककर छात्रा को निशाना बनाया गया और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

एसिड अटैक पर तेजस्वी यादव का हमला

वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा- बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना में मुश्किल होता जा रहा है. सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है, भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता. 

भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे है, आम जनता की तो बात ही क्या करें? इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिले.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement