scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर: 9 साल की बच्ची के पेट से निकले डेढ़ किलो बाल, डॉक्टर बोले- लड़की को ट्रिकोटिलोमेनिया नाम का मनोरोग

मुजफ्फरपुर में 9 साल की बच्ची के पेट से डेढ़ किलो बाल निकले. बच्ची पिछले 7 साल से बाल खा रही थी, जिससे उसके पेट में दर्द और भूख ना लगने की समस्या हो रही थी. एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर उसे राहत दी. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को ट्राइकोटिलोमेनिया नाम का मनोरोग है.

Advertisement
X
बच्ची के पेट से निकले डेढ़ किलो बाल
बच्ची के पेट से निकले डेढ़ किलो बाल

बिहार के मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच के डॉक्टरों ने 9 साल की बच्ची के पेट से डेढ़ किलो बाल निकालकर उसकी जान बचाई. बच्ची पिछले 7 साल से बाल खा रही थी, जो एक मनोरोग ट्राइकोटिलोमेनिया के कारण होता है.

बच्ची साहेबगंज की रहने वाली है. उसे पेट में लगातार दर्द और भूख ना लगने की शिकायत के बाद परिजन उसे एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में लेकर गए. वहां बच्ची के पेट का एक्स-रे और सीटी स्कैन किया गया, जिसमें बाल का गुच्छा दिखा.

बच्ची के पेट से निकलके डेढ़ किलो बाल

इसके बाद पेडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का सफल ऑपरेशन किया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पिछले 15 दिनों से खाना नहीं खा पा रही थी और हर बार उल्टी कर देती थी.

डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि बच्ची को ट्राइकोटिलोमेनिया नाम का मनोरोग है, जिसमें मरीज बाल खाना है. हमने बच्ची का ऑपरेशन कर पेट से डेढ़ किलो बाल निकाले. अब उसकी हालत ठीक है और मरीज को मनोरोग विशेषज्ञ से भी दिखाया जाएगा.

Advertisement

बच्ची को ट्राइकोटिलोमेनिया नाम का मनोरोग

ऑपरेशन करने वाली टीम में चाइल्ड सर्जन डॉ. नरेंद्र और एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. नरेंद्र सहित अन्य डॉक्टर शामिल थे. बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के पहले बच्ची को खून भी चढ़ाया.

डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे मामलों में मरीज को काउंसलिंग और साइकेट्रिक ट्रीटमेंट की जरूरत होती है. फिलहाल बच्ची को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement