बिहार में बीते 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 7 लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है. एक ओर पूर्णिया जिले में जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर शव को जलाया गया. वहीं, दूसरी ओर नालंदा जिले में बच्चों के आपसी झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई.
पूर्णिया में जादू-टोने के शक में पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया जिले के टेमा गांव में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गांववालों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को जादू-टोना करने के शक में पहले मौत के घाट उतारा. फिर उनके शवों को झाड़ियों में ले जाकर जिंदा आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गांव के कुछ लोगों को शक था कि यह परिवार तंत्र-मंत्र करता है, इसी वजह से उन्हें मारकर जला दिया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार के पूर्णिया में डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाया, गांव में दहशत
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
नालंदा- बच्चों के खेल में झगड़ा, चली गोलियां, 2 की मौत
दूसरी घटना नालंदा जिले के डुमरावां गांव की है. यहां रविवार रात बच्चों के झगड़े को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी हो गई. इस गोलीबारी में 22 वर्षीय अन्नू कुमारी और 24 वर्षीय हिमांशु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
नालंदा के डिप्टी एसपी राम दुलार प्रसाद ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई और फिर हथियार निकल आए. पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
अस्पताल में हंगामा
घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी है. पुलिस ने लोगों को शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं.
मुजफ्फरपुर और पटना में भी हत्या
मुजफ्फरपुर में एक सरकारी इंजीनियर की उसके परिवार के सामने ही लुटेरों ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी, जबकि पटना में 50 वर्षीय एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मादीपुर में जूनियर इंजीनियर मोहम्मद मुमताज की सुबह करीब 3 बजे उनके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पटना में व्यवसायी अजीत कुमार की रविवार रात खगौल इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. एसपी सिटी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.