scorecardresearch
 

Bihar: 794 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, बगहा पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई

उत्पाद विभाग पटना को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब पंजाब से बिहार जा रही है. इसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने चौतरवा थाने से महज कुछ ही दूरी पर अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
बरामद अंग्रेजी शराब.
बरामद अंग्रेजी शराब.

बिहार के बगहा पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने 794 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई हैं. मामले में आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, उत्पाद विभाग पटना को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब पंजाब से बिहार जा रही है. इसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने चौतरवा थाने से महज कुछ ही दूरी पर अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में पकड़ी गई 308 कार्टन विदेशी शराब, पंजाब से लाई गई थी खेप

जब्त शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये

पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि ट्रक चालक कुल 794 कार्टन पंजाब निर्मित विदेशी शराब लेकर बेतिया जा रहा था. इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई हैं. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान बब्लू कुमार के रूप में की गई है.

मामले में एसपी ने कही ये बात

बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में छिपाकर विदेशी शराब पंजाब से बिहार जा रही है. इसके बाद चौतरवा थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने चौतरवा थाने के पास उत्तर प्रदेश से आ रहे शराब से लदे ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement