scorecardresearch
 

25 मछली का मुड़ा, 30 लेग पीस और 70 रोटी... वायरल हो गई NEET की तैयारी कर रहे प्रियरंजन की डाइट  

NEET की तैयारी करने वाले प्रियरंजन का खाना खाते समय का वीडियो वायरल हो गया है. उनकी थाली सिर्फ मछली और चिकन से भरी दिखाई दे रही थी. प्रियरंजन ने बताया कि उसने 25 मछली का मुड़ा और चिकन के 30 लेग पीस खा चुका है. बातचीत में प्रियरंजन ने बताया कि वो 60-70 रोटी खा सकता है.  प्रियरंजन मधुबनी जिले के रहने वाले हैं.

Advertisement
X
बिहार के प्रियरंजन की डाइट वायरल हो गई
बिहार के प्रियरंजन की डाइट वायरल हो गई

16 साल के प्रियरंजन बिहार के मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. पटना में रह कर वह NEET की तैयारी कर रहे हैं. अब उनकी डाइट वायरल हो गई है. प्रियरंजन ने बताया कि वह 60 से 70 रोटी आराम से खा लेते हैं. 30 से 40 मछली का मुड़ा (सिर) और 30 लेग पीस एक ही समय में खा सकते हैं. 

दसअसल प्रियरंजन पटना में खान सर की कोचिंग में पढ़ाई करते हैं. मंगलवार को खान सर ने अंजुमन इस्लामिया हॉल में अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी दी थी. इसमें खाना खाते समय प्रियरंजन का वीडियो वायरल हो गया. उनकी थाली सिर्फ मछली और चिकन से भरी दिखाई दे रही थी. प्रियरंजन ने बताया कि उसने 25 मछली का मुड़ा और चिकन के 30 लेग पीस खा चुका है. बातचीत में प्रियरंजन ने बताया कि वो 60-70 रोटी खा सकता है. 

खान सर की तीसरी पार्टी सिर्फ लड़कों के लिए 

तीसरी पार्टी खान सर ने सिर्फ लड़कों के लिए रखी थी. इसके बाद एक और पार्टी दी जाएगी. इससे पहले लड़कियों के लिए खान सर पार्टी आयोजित कर चुके हैं. इस तीसरी रिसेप्शन पार्टी में खान सर ने 156 तरह के खाने के डिश बनवाए थे. बताया जा रहा था कि तीसरी पार्टी सिर्फ खान सर ने NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की थी. खान सर ने बिहार तक से बताया था कि कुल 50 हजार छात्रों को भोज कराना है. खान सर ने कहा कि आज जो भी मैं हूं छात्रों के कारण ही हूं. यही मेरे लिए सबसे बड़े वीवीआईपी हैं.

Advertisement

 क्लास में किया था शादी का खुलासा

खान सर ने अपनी शादी का खुलासा क्लास में छात्रों के बीच में ही किया था. उन्होंने कहा था, मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई जब भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा चल रहा था, उसी समय मेरी शादी हुई, तो पूरा क्लास खुशी से झूम उठी. इसके बाद उन्होंने उस शादी के पीछे की कहानी सुनाई, जिसने सभीके मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने उसी दिन ऐलान किया था कि वो बच्चों के लिए भोज का आयोजन करेंगे. इसके बाद से छात्रों को इस पार्टी का बेसब्री से इंतजार था. अब छात्रों को खान सर ने पार्टी देना शुरू कर दिया है. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement